शिक्षा परियोजना परिषद में असिस्टैंट प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर के 34 पदों पर भर्ती

Font Size
चंडीगढ़ , 6 अप्रैल :  हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने एसिस्टैंट प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर के 34 पदों को भरने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग  में कार्य करने वाले योग्य उम्मीदवारों से 25 अप्रैल 2017 तक प्रतिनियुक्ति/स्थानांतरण आधार पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। 
 
 इस बारे में जानकारी देते हुए परिषद के एक प्रवक्ता ने बताया कि एसिस्टैंट प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर के पद के लिए हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग में लैक्चरार/पी.जी.टी अध्यापक के रूप में 5 साल का अनुभव या टी.जी.टी/मास्टर के रूप में 10 साल का अनुभव या मुख्याध्यापक के रूप में 5 साल का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने बताया कि बी.एड की डिग्री धारक को वरियता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी www.hsspp.in तथा www.schooleducationharyana.gov.inपर उपलब्ध है। आवेदक को अपना आवेदन केवल ई-मेल [email protected]om  के माध्यम से भेजना होगा। 

You cannot copy content of this page