खगड़िया: आज सुबह मिट्टी के टीले के नीचे दबकर चार बच्चोें की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे का इलाज पीएचसी में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज अहले सुबह जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत माली पंचायत के अकहा गांव के समीप मिट्टी काटने के क्रम में धसना में दबने से पांच में से चार की मौत हो गई जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल को पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मृतक में कंचन देवी (35), काजल कुमारी (12), सुरमन कुमारी (14) व नसरीन(10) शामिल है। बेलदौर बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना स्थल के लिए सीओ रवाना हो चुके हैं।
लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे मिट्टी काट रहे थे कि मिट्टी का टीला उनके उपर आ गिरा जिसमें दबने से चार बच्चों की मौत हो गई। आस-पास खेल रहे बच्चे ने इसकी जानकारी दी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी। चीख-पुकार मचने लगी