पी डी डेवेलोपेर्स और स्वैव ऑटोमोटिव ने अपने अपने मैच में जीत दर्ज की 

Font Size

 

 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी युवराज सिंह की संस्था यूवीकैन के बैनर तले पैनासोनिक फ़ोन,   द्वारा प्रायोजित गुडगाँव कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग जिसका आयोजन ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन गुडगाँव करवा रहा है, में रविवार को खेले गए पहले मैच में पी डी डेवेलोपेर्स ने एक रोमांचक मैच में शिवालिक को 23 रन से हरा दिया | ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया की पी डी डेवेलोपेर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाये | जितेंद्र सैनी 55, सुभाष 41, राजवीर 34, बंसी राम 32 और अजय पंवार ने 27 रन का योगदान दिया | शिवालिक की तरफ से चिराग,अजीत और अनुभव ने 2-2 खिलाडियों को जबकि अश्वनी ने एक खिलाडी को आउट किया |

शिवालिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 26 रन पर उनके 4 खिलाडी पवैलियन लौट चुके थे | कनव आनंद और मयंक ने पारी को सँभालते हुए स्कोर को 157 पहुंच दिया परंतु तभी मयंक को सतपाल ने आउट कर दिया | इसके बाद पी डी डेवेलोपेर्स ने शिवालिक को उठने नहीं दिया | कनव आनंद शानदार 107 रन बनाकर आउट हो गए | शिवालिक की पूरी टीम 176 रन ही बना सकी और इस तरह 23 रन से  पी डी डेवेलोपेर्स ने ये मैच जीत लिया | पी डी डेवेलोपेर्स के नीरज तिवारी को मैन ऑफ़ दी मैच और शिवालिक के कनव आनंद को मैक्सिमम सिक्सेस का अवार्ड दिया गया | 

दूसरा मैच आई बी एम् और स्वैव ऑटोमोटिव के बीच खेला गया | स्वैव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और मात्र 3 विकेट खोकर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया |     

गोपाल  ने 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 94 जबकि गौरव ने 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 96 रन का योगदान दिया | सुमित ने दो खिलाडियों को आउट किया जबकि एक खिलाडी रन आउट हुआ | जवाब में आई बी एम् के टीम 20 ओवर में 140 रन बना सकी | विवेक वशिष्ट ने 40 और  पंकज सोलंकी ने 42 रन का योगदान दिया | शेष खिलाडी कुछ ख़ास नहीं कर सके |  स्वैव ऑटोमोटिव ने यह मैच 64 रन से जीत लिया | स्वैव ऑटोमोटिव के गौरव को मैन ऑफ़ दी मैच और मैक्सिमम सिक्सेस का अवार्ड दिया गया |

आज मुख्या अतिथि के रूप में जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर श्री दीपक खट्टर ने पुरस्कार वितरण किया | इस अवसर पर ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान श्री गौरव जिंदल, महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा, उप प्रधान श्री प्रकाश मिश्र, कोषाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे |  

You cannot copy content of this page