Font Size
चंडीगढ़, 27 मार्च : हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों के मानदेय में 14.29 प्रतिशत वृद्धि की है।
स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत लैक्चरार / पी.जी.टी के मासिक मानेदय को 26000 रुपये से बढ़ाकर 29715 रुपये, मास्टर एवं भाषा अध्यापक (हिंदी/पंजाबी तथा संस्कृत) के मानदेय को 21000 रुपये से बढ़ाकर 24001 रुपये और जे.बी.टी अध्यापक / प्राइमरी अध्यापक एवं कला अध्यापकों का मानदेय 19000 रुपये से बढ़ाकर 21715 रुपये कया गया है।