घासेडा गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को नूंह पुलिस ने सोहना बस अड्डे से बरामद किया

Font Size

: अदालत ने लडकी को नारी निकेतन करनाल भेजा

: पुलिस द्वारा 164 के बयान की लगाई अर्जी को अदालत ने खारिज किया

यूनुस अलवी

 
मेवात:      नूंह जिले के गांव घासेडा से दबंग परिवार के लोगो द्वारा करीब 22 दिन पहले अपहरण कि गई 14 साल कि लडकी को पुलिस ने सोहना के बस अड्डे से बरामद कर लिया है लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
    नूंह थाना प्रभारी अशोक दहिया ने बताया कि गत सात मार्च को गांव घासेडा निवासी एक आदमी कि शिकायत पर उसकी लडकी का अपहरण करने का मामला दर्ज किया था। पुलिस तभी से आरोपी औी लडकी को तलाश कर रही थी। दहिया का कहना है कि सोमवार को मुख्बिर ने फोन से सूचना दी कि घासेडा गांव से अपहृत कि गई लडकी सोहना के बस अड्डे पर खडी है। उन्होने जांच अधिकारी जयचंद को टीम के साथ भेजा और पीडित लडकी को सोमवार को जज तरूण चौधरी कि अदालत में पैश किया जहां अदालत ने लडकी को नाबालिग होने के कारण नारी निकेतन करनाल भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की तलाश कि जा रही है।
   पीडित परिवार के वकील इमरान खान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ करके ये सडयंत्र रचा है और कैश को कमजोर करन कि कोशिश की है। उनका कहना है कि पुलिस ने नाबालिग लडकी के 164 के तहत ब्यान लेने के लिये अदालत में अर्जी लगाई थी जो जज साहब ने खारिज कर दी है। 
   पीडित लडकी के पिता ने बताया कि उसकी करीब 14 साल कि नाबालिग लडकी को गांव के कुछ दबंग 6 मार्च 2017 को गांव से बहला-फुसलाकर और उसका अपहरण कर ले गए थे। पुलिस ने 7 मार्च को आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपियों से संाठगांठ के चलते पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था। वही मिली भगत करने आरोपियों ने कोर्ट मैरिज के लिये लड़की कि आयू और निकाह नामा के फर्जी कागजात तैयार कर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से कोर्ट मैरिज और पुलिस प्रोटेक्शन लेने की कोशिश की लेकिन अदालत ने लड़की की आयू पर शक होने कि वजह से प्रोटेक्शन तो नहीं दी वही पुलिस को लड़की की आयु की तस्दीक करने के लिए आदेश कर दिये थे।
 उनका कहना है कि उसके बाद वे सैंकडों प्रमुख लोगों के साथ मेवात पुलिस कप्तान से मिले जहां उनके आदेश पर लडकी को तो बरामद कर लिया है लेकिन आरोपी अभी तक फरार हैं।

You cannot copy content of this page