दीपा को भी नौकरी व 4 करोड़ : विज

Font Size

स्वागत करने पहुंचे एअरपोर्ट

गुडगांव , 17 सितंबर :  हरियाणा के खेल एवं युवा मामले के मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश सरकार ओलपिंक और पैरालिम्पक में कोई अंतर नहीं रखती है. अभी हाल ही में रियो पैरालिम्पक में पदक विजेता दीपा मलिक को भी ओलपिंक में पदक विजेताओं के बराबर 4 करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

यह घोषणा शनिवार को नई दिल्ली में श्री विज ने की, तब कि जब वे दीपा मलिक को नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट में स्वागत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के लिए गर्व की बात हैं कि पैरालंपिक में भी राज्य के खिलाड़ी पदक जीत कर आ रहे हैं।

खेल मंत्री ने कहा कि दीपा मलिक को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दीपा मलिक देश की पहली महिला खिलाड़ी है जो  पैरालिम्पक खेलों में पदक विजेता रही है। इस मौके पर खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक जगदीप सिंह तथा दीपा मलिक के परिवारजन भी उपस्थित थे।

 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page