सुभान खां ने किया दर्जनों गांवों का दौरा :  लोगों को रैली का दिया न्यौता

Font Size

यूनुस अल्वी 

पुन्हाना : आगामी 22 मार्च को रोहतक के युवा सांसद दिपेंद्र सिंह हुड्डा की पुन्हाना में होने वाली रैली को लेकर रैली के आयोजक सुभान खां सिगांरियां द्वारा जमकर पसीना बहाया जा रहा है। सुभान खां द्वारा हल्के के गांवों का दौरा कर लोगों को रैली में पहुंचने का न्यौता देने के साथ ही उनसे रैली में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है। शनिवार को भी सुभान खां द्वारा हल्के के दर्जनों गांवों का दौरा कर रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से आहवाहन किया गया।
 
हल्के के गांव सुनेहडा, सिंगार, जैंवत, हाजीपुर, दल्लाबास, खेडला सहित गांवों के दौरा के दौरान पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी हाजी सुभान खां सिंगारियां ने लोगों को रैली का न्यौता देते हुए कहा  आज देश व प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी से जनता पूरी तरह तंग आ चुकी है। भाजपा की सरकार में युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें रोजगार देना तो दूर बल्किउनसे रोजगार छिना जा रहा है। जिसको लेकर पुन्हाना के पंजाबी बारात घर में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दपेंद्र हुड्डा के साथ ही प्रदेश के पूर्व मंत्री राव धर्मपाल, करण सिंह दलाल, पूर्व मंत्री आफताब अहमद सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी शिरकत कर भाजपा की जनता विरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर करेंगे।
 
उन्होंने कहा किभ्रष्टाचार को खत्म करने का नारे देने वाली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है, जिससे गरीब लोगों को अपने काम कराने के लिए सरकारी दफत रों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सहित मेवात का एक समान विकास किया था और आने वाले समय में भी कांग्रेस ही प्रदेश का चहुमुंखी विकास करेगी। उन्होंने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि 22 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रैली को सफल बनाएं।

You cannot copy content of this page