आउट सोर्सिंग का जोरदार विरोध

Font Size

गुडगाँव. बुधवार को डिप्लोमा इंजीनियर ऐशोसिएशन हरियाणा की एक आपात कालीन मिटिंग बिजेन्द्र मलिक की अध्यक्षा में सैक्टर-14 सामुदायिक केन्द्र में हुई। मिटिंग में प्रांतीय सचिव अरविन्द यादव ने बताया कि हुडा विभाग में जो आउट सोर्सिंग से एसडीई व जेई लिए जा रहे है, इसका हम कड़े शब्दों में विरोध करते हैं. मैं मांग  करता हूँ कि हुड्डा प्रशासक ने एसडीई सिविल हेतु जो आवेदन मांगे हैं उसको तुरंत प्रभाव से वापिस करे अन्यथा हुडा विभाग की एकता कर्मचारी कमेटी व डिपलोमा इंजीनियर ऐशोसिएशन हरियाणा 16 सितंबर 2016 को गेट मिटिंग कर विरोध प्रदर्शन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी हुडा प्रशासक की होगी।

सुशीला ठाकरान ने बताया आज कि मिटिंग में हुडा कर्मचारी एकता कमेटी गुडग़ांव की तरफ से साधूराम व रामनिवास ठाकरान, मुकेश, कमलजीत डिपलोमा इंजीनियर की तरफ से नरेश कुमार जेई पी/एच, कुलदीप सिंह एम सी जी जे ई, एल.के. भाटीया जे ई, बी एण्ड आर, अजयमेर सिंह जेई हुडा, संदीप लेट जे ई सचिव गुडग़ांव, संजीव जेई, जसवंत जेई, सुभाष जेई, सतपाल सिंह जेई, विनोद जेई, इएलइसीआई ने भाग लिया और सर्व सम्मति से इसका विरोध करने का निर्णय लिया . डिपलोमा इंजीनियर ऐशोसिएशन हरियाणा ने कड़े शब्दों में इसका विरोध करते हुए संघर्ष का बिगुल बजा दिया है।

 

You cannot copy content of this page