60 साल वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क तीर्थ यात्रा

Font Size

हरियाणा सरकार करेगी पूरा खर्च का वहन 

पति पत्नी एवं एक सहायक को भी ले जाने की छूट

चण्डीगढ़ :  हरियाणा सरकार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को भारत के किसी भी तीर्थ स्थान पर नि:शुल्क यात्रा करवाएगी।  यह घोषणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर की गई चर्चा के उत्तर के दौरान की।

 

उन्होंने कहा कि 60 वर्ष के हरियाणा के मूल निवासी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं उन्हें शतप्रतिशत नि:शुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इस तीर्थ यात्रा के नि:शुल्क लाभ में पति व पत्नी तथा साथ में एक सहायक को भी ले जाने की छूट होगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के जो 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले मूल निवासी तथा जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवनयापन करते हैं उन्हें भी इस यात्रा में 70 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाएगा।

 

निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में तीर्थ यात्रियों का चयन लॉटरी के माध्यम से उपायुक्त की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में तीर्थ स्थानों की एक घोषित सूची है, उसी अनुसार नि:शुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ दिया जाएगा।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page