दो सदस्यीय निरीक्षण टीम ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट

Font Size

 ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान’ की समीक्षा 

गुरुग्राम। ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा गठित 2 सदस्यीय निरीक्षण टीम ने आज गुरुग्राम जिला के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक व सामुदायिक चिकित्सा केन्द्रो तथा स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपायुक्त हरदीप सिंह को सौंपी।
टीम के सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट देते हुए उपायुक्त को बताया कि निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रो, प्राथमिक व सामुदायिक चिकित्सा केन्द्रो तथा स्कूलों में साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति, बच्चों को दिया जाने वाला खाना, लिंगानुपात दर तथा चिकित्सा केन्द्रों पर मरीज़ो को दी जाने वाली सुविधाओं का बारिकी से विश्लेषण किया। उन्होंने गुरुग्राम जिला में अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों को पहले की अपेक्षा कहीं अधिक सराहनीय पाया। यह टीम गत 6 फरवरी से गुरुग्राम जिला में निरीक्षण कार्य में जुटी हुई थी और आज इसने अपनी रिपोर्ट तैयार करके उपायुक्त को सौंपी है।
निरीक्षण टीम के सदस्य डा. हिमांशु ने महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी केंद्रों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि गुरु ग्राम जिला के आंगनवाड़ी केन्द्र नंबर-30 व 25 में बच्चों के लिए आंगनवाड़ी परिसर में उपलब्ध खाली जगह में मेथी ,पालक व धनिया भी उगाया गया है जोकि प्रदेश के अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिए उदाहरण है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की भी जांच की गई जो उत्तम गुणवत्ता का पाया गया। इसके अलावा, स्टोर में रखी गई खाद्य सामग्री भी जांच के दौरान ठीक पाई गई। बैठक में उपायुक्त के समक्ष आंगनवाड़ी केन्द्रों की फोटोग्राफ सहित प्रजैंटेशन भी दी गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त के समक्ष स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीज़ो को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। निरीक्षण टीम की अन्य सदस्या डा. संगीता ने उपायुक्त को बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीज़ों की संख्या अधिक होने के बावजूद भी वहां पर मौजूद स्टॉफ द्वारा पूरी तत्परता से काम किया जा रहा था, जोकि सराहनीय है। प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसुति के बारे में डाटा भी उपायुक्त के साथ सांझा किया गया। गांव बादशाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जहां साफ-सफाई व्यवस्था के लिए प्रशंसा की गई वहीं फरूखनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संतोष जताया गया। टीम द्वारा गुरुग्राम के 7 राजकीय विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया है जिसमें शौचालयों की साफ- सफाई से लेकर, पेयजल की टंकियों के रख-रखाव, मिड-डे-मील की सामग्री आदि के बारे में विस्तृत जानकारी उपायुक्त को दी गई।
इस अवसर पर गुरुग्राम की सिविल सर्जन डा. पुष्पा बिश्रनोई, जिला शिक्षा अधिकारी नीलम भंडारी, उप-सिविल सर्जन डा. नीलम थापर, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता शर्मा सहित कई अधिकारीगण मौजूद थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page