सायबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Font Size

एक बाल अपचारी भी किया गया निरूद्व

कब्जे से 04 एण्ड्राईड मोबाईल फोन व 06 सिम कार्ड जब्त

नकली सोने की ईटों को आधे रेट में बेचने के नाम पर करते थे ठगी

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: जुरहरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम भंडारा के जंगल से नकली सोने की ईटों को आधी रेट में बेचने का झांसा देकर सायबर ठगी करने वाले मुल्जिमान को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने तौहिद पुत्र दीनू निवासी ग्राम भंडारा थाना जुरहरा व अजरूद्वीन पुत्र सपात उम्र 27 साल निवासी ग्राम भंडारा थाना जुरहरा को मय तीन एण्ड्राईड मोबाईल फोन मय पांच सिम कार्ड के गिरफ्तार किया है । साथ ही एक जना मौके से भागने में सफल रहा।

भागने वाले आरोपी को शनिवार को मुखिबर की सूचना पर ग्राम भंडारा के जंगल से ही एक एण्ड्राईड मोबाईल फोन व एक फर्जी सिम कार्ड सहित पकडा जो कि नाबालिग होने से उक्त बालक को निरूद्व किया गया है। मुल्जिमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

You cannot copy content of this page