जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से मुलाकात कर पंचकल्याणक के लिए दिया आमन्त्रण

Font Size

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय जैन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने कामां विधायक नौक्षम चौधरी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर मार्च माह में जुरहरा कस्बे में होने वाले पंचकल्याण महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल से आमन्त्रण पत्र स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शिरकत करने आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि पांच मार्च से नौ मार्च तक जुरहरा के नेमिश्वर धाम जैन मंदिर पर विशाल पंचकल्याणक महोत्सव आयोजित होने वाला है। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से जुरहरा-पुन्हाना मुख्य सड़क मार्ग से मंदिर तक जाने वाली कच्ची सड़क को पक्का कराने की मांग रखी।

स्थानीय भाजपा नेता गजेन्द्र जाट ने बताया की विधायक ने संबंधित विभाग को फोन कर तुरंत इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक का आभार व्यक्त कर इस कार्य के लिए उनकी सराहना की। प्रतिनिधि मंडल में जुरहरा जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र जैन, पिंटू जैन, अशोक जैन, भूपेश जैन, तरुण जैन, नरेन्द्र कुमार जैन, दीपक बक्शी, हेमंत कुमार जैन, शिवम् जैन, भोला जैन व अर्पित जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page