Font Size
- राव नरबीर सिंह ने कहा, गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समय में पूरी की जाए ग्लोबल सिटी परियोजना
- परियोजना के शीघ्र सफल होने से विकास के विस्तार की संभावनाएं होंगी ज्यादा प्रबलः राव नरबीर
– राष्ट्रीय राजमार्ग 48, 352 डब्ल्यू व द्वारका एक्सप्रेस-वे से सीधे कनेक्ट होगा ग्लोबल सिटी, 6 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर सहित होंगी कृत्रिम झीलें
- सुगम आवागमन के लिए मल्टी मॉडल परिवहन मार्गों का किया जाएगा उपयोग
गुरुग्राम, 25 जनवरी। गुरुग्राम में शहर के भीतर शहर यानि मिलेनियम सिटी में ग्लोबल सिटी बनाने का कार्य निर्बाध जारी है। इसकी कार्य प्रगति और निर्माण गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए शनिवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने ग्लोबल सिटी का दौरा किया। उन्होंने एचएसआईडीसी, वन विभाग व परियोजना के निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की।
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम संभावनाओं का शहर है। जिसमें एक तरफ विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी जैसी परियोजना फलीभूत होने जा रही है तो वहीं दूसरी ओर देश की पहली ग्लोबल सिटी विकसित करने का काम भी तीव्र गति से जारी है। राव ने कहा कि गुरुग्राम की वैश्विक स्तर की पहचान को नई बुलंदियों तक ले जाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। गुरूग्राम शहर विश्वभर के निवेशकों का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। ग्लोबल सिटी विकसित होने से यहां निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। यह ग्लोबल सिटी गुरूग्राम में एनपीआर और सीपीआर के बीच 1003 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है। जिसमें बड़े व छोटे भूखंडों की विस्तृत योजना बनाई गई है। इसके पहले फेज का काम अगले वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्लोबल सिटी में निवेश की रूचि के साथ विश्व की फॉर्च्यून 500 कंपनियां पहले से ही राज्य सरकार के संपर्क में हैं। जिला में नई रिहायशी व औद्योगिक विकास की परियोजनाओं के शीघ्र सफल होने व निरंतर बेहतर हो रही कनेक्टिविटी से जिला के सम्पूर्ण क्षेत्र में विकास के विस्तार की संभावनाएं ज्यादा प्रबल हैं, जिससे लोगों के सामाजिक स्तर में निश्चित ही बदलाव आएगा।- राष्ट्रीय राजमार्ग 48 व 352 डब्ल्यू सहित द्वारका एक्सप्रेसवे से सीधे कनेक्ट होगा ग्लोबल सिटी, 6 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर सहित होंगी कृत्रिम झीलें
एचएसआईडीसी के डीजीएम अरुण गर्ग ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि ग्लोबल सिटी – वर्क, प्ले और ट्रांजिट-ओरिएंटेड वॉक-टू-वर्क आधारित भविष्य के लिए तैयार और पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन पर आधारित है। जिसको राष्ट्रीय राजमार्ग 48 व 352 डब्ल्यू सहित द्वारका एक्सप्रेस-वे से सीधे कनेक्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परियोजना में 56.08 प्रतिशत भूमि को कॉमर्शियल, 40.05 प्रतिशत भूमि को रिहायशी, 2.73 प्रतिशत भूमि को इंस्टिट्यूशनल व बची हुई 1.14 प्रतिशत भूमि को यूटिलिटी के
रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। परियोजना में 6 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर है, जो कृत्रिम झीलों के साथ स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देगा। ग्लोबल सिटी मुख्य रूप से नाॅन पोल्यूटिंग आईटी और एआई आधारित उद्योगों पर केंद्रित रहेगी। इसमें 1.8 लाख से अधिक स्थाई और 5.8 लाख की अस्थायी आबादी होगी। यहां 4 लाख से अधिक कर्मचारियों की कुल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार क्षमता पैदा होगी। इसमें 6 ऑन कैंपस स्कूल, 1 कॉलेज और एक विश्व स्तरीय अस्पताल भी होगा। ग्लोबल सिटी में उद्योग के लिए तैयार इकाइयां/ भूमि पार्सल (प्लग एंड प्ले मॉडल) भी होंगे, जिसमें पर्यावरण मंजूरी, वन्य जीवन एनओसी, वन एनओसी और अरावली एनओसी सहित सरकारी एनओसी के
लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस होगा। - सुगम आवागमन के लिए मल्टी मॉडल परिवहन मार्गों का किया जाएगा उपयोग
डीजीएम ने बताया कि ग्लोबल सिटी के पास 4753.8 करोड़ रुपये का परियोजना विकास बजट है और ग्लोबल सिटी में बुनियादी ढांचे के विकास को शुरू करने के लिए लगभग 940 करोड़ रुपये का पहला टेंडर आवंटित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि ग्लोबल सिटी में निवासियों की आसान आवाजाही के लिए मल्टी मॉडल परिवहन मार्गों का उपयोग किया जाएगा। मसलन ग्लोबल सिटी के भीतर एक लाइट रैपिड ट्रांजिट (मेट्रो) (एमएमटीएस के साथ एक इंटरचेंज स्टेशन के साथ 6 स्टेशन), डेडिकेटिड बस रूट के साथ ईवी बस, पैदल यात्री मार्ग और साइकिल ट्रैक की भी सुविधा होगी। - मैनहट्टन स्काईलाइन की तर्ज पर पर्यावरण अनुकूल होगी ग्लोबल सिटी
डीजीएम ने बताया कि ग्लोबल सिटी मैनहट्टन स्काईलाइन को तर्ज का एक पर्यावरण अनुकूल शहर होगा, जिसमें शून्य अपशिष्ट निर्वहन होगा और 5.5 मीटर Û 5 मीटर की एक सामान्य उपयोगिता सुरंग होगी, जिसमें जल पर्दा पाइप, अपशिष्ट जल पाइप, ऑप्टिकल फाइबर, अग्नि हाइड्रेंट पाइप और बिजली के केबल होंगे।
इस दौरान दिलबाग दहिया एस्टेट मैनेजर, मनोज रंगा एक्सईएन एचएसआईआईडीसी, आरएस भाट नोडल अधिकारी, गुरुग्राम एसडीएम रविंदर कुमार, सुभाष यादव चीफ कंजरवेटर, डीएफओ राज कुमार, ग्लोबल सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुणाल शाह व एसपी बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।