Font Size
जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज : अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार की रात्रि को कस्बे में रामलला की आकर्षक झांकी व बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा क़स्बे के नए रामलीला मैंदान से आरम्भ होकर कस्बे के मुख्य बाजारों, बस स्टैंड व विभिन्न गली-मौहल्लों से होते हुए वापिस नए रामलीला मैंदान में पहुंची जहां रामलला की झांकी की आरती उतारी गई। शोभायात्रा का क़स्बे में कई जगह स्वागत किया गया।