अयोध्या राममंदिर की वर्षगांठ पर जुरहरा में निकाली गई रामलला की भव्य शोभायात्रा

Font Size

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज : अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार की रात्रि को कस्बे में रामलला की आकर्षक झांकी व बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा क़स्बे के नए रामलीला मैंदान से आरम्भ होकर कस्बे के मुख्य बाजारों, बस स्टैंड व विभिन्न गली-मौहल्लों से होते हुए वापिस नए रामलीला मैंदान में पहुंची जहां रामलला की झांकी की आरती उतारी गई। शोभायात्रा का क़स्बे में कई जगह स्वागत किया गया।

You cannot copy content of this page