गरीबों का राशन बाजार में बेचने से पहले पुलिस ने पकड़ा, दो के खिलाफ मामला दर्ज

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात: पुन्हाना पुलिस ने रविवार को खुले बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे गरीबों के राशन को पकडा है। पुलिस ने डिपो धारक सहित राशन को बेचने ले जा रहे युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शमसेर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जैंवत गांव के अब्दूल गफ्फार डिपो धारक राशन के गेंहू को गरीबों को न बांटकर गांव के मोहम्मदीन नाम के व्यक्ति द्वारा अनाज मंडी में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए भेज रहा है। जिस पर दल्लाबास गांव के मोड पर पशु-बुगगी में ले जा रहे गेंहू को पुलिस ने पकड लिया।

 

बुगगी को पकड कर थाना लाया गया। बुग्गी में 9 क्विंटल गेंहू भरा हुआ था। खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कासिम खान ने गेंहू के सरकारी होने की पुष्टि की। जिस पर कासिम कि शिकायत पर डिपो धारक अब्दूल गफ्फार व मोहम्मद्ीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

You cannot copy content of this page