पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से भावुक हुए बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों में बनाई मनमोहन सिंह की  तस्वीर, लिखा अलविदा मनमोहन

Font Size

बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी यूं अंदाज में दी, मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों में आकृति उकेर, पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

मोतिहारी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। इधर उनके निधन की खबर सुनकर भावुक हुए देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने भी अपनी अनोखी कलाकृति के सहारे भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने शुक्रवार की सुबह में अपनी 5 घंटो के कठिन मेहनत के बाद दुनिया की सबसे छोटी पीपल के हरे पत्तियों में पूर्व प्रधानमंत्री की अद्भुत व अकल्पनीय तस्वीर उकेर रिप डॉ मनमोहन सिंह लिख कर उनके प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने के लिये मौन धारण किया।

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से भावुक हुए बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों में बनाई मनमोहन सिंह की  तस्वीर, लिखा अलविदा मनमोहन 2

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि नरसिम्हा राव को देश में आर्थिक उदारीकरण का जनक माना जाता है। उनकी नीतियों को लागू करने में मनमोहन सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। 1991-96 तक देश के वित्त मंत्री रहे। उस दौरान पीवी नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री थे।

बता दें कि डॉ मनमोहन सिंह 92 साल के थे। उन्‍होंने गुरुवार की संध्या को दिल्ली के AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी स्वास्थ्य कारणों से उनकी तबीयत खराब थी। दरअसल, गुरुवार की शाम में अचानक बेहोश होकर घर में ही गिर पड़े। इसके बाद उन्हें एम्स की इमरजेंसी में लाया गया। लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने रात 9 बज कर 51 मिनट पर दुनिया को अलविदा कह गए।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये अक्सर देश और विदेशों में भी हुए प्राकृतिक व मानवीय घटनाएं व ज्वलंत सभी मुद्दों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश देने में जुटे रहते हैं।

गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गवर्नर समेत कई राजनैतिक, प्रशासनिक व फिल्मी हस्तियां भी इनके कला की प्रशंसा कर चुके हैं। इतना ही नहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र देश दुनियां के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर कर अपना देश और राज्यों को गौरवान्वित कर रहे है।

मौके पर उपस्थित दर्जनों शिक्षाविद् प्रबुद्ध लोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते देशहित में महतपूर्ण योगदान के लिए डॉ मनमोहन सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि भी दी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page