राजगीर महोत्सव में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने 10 टन रेत से बनाई 15 फ़ीट ऊंची राजा जरासंघ की सजीव कलाकृति

Font Size

रेत पर राजगीर हेरिटेज की अनोखी तस्वीर देख चकित हुए पर्यटक

राजगीर महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बनी मधुरेंद्र की रेत कलाकृति

राजगीर ।  जरासंध की भूमि राजगीर में बिहार सरकार के पर्यटन विभाग व जिला प्रशाशन नालंदा द्वारा स्टेट गेस्ट हाउस के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज हो गया। वहीं मुख्य मंच के ठीक सामने में नई पीढ़ियों को जागरुक करने के उद्देश्य से देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने शनिवार को अपनी तीन दिनों के कठीन परिश्रम के बाद 10 टन रेत पर 15 फीट ऊंची राजा जरासंध की कलाकृति बनाकर महोत्सव देखने आ रहे लोगों का दिल जीत रहा हैं। इतना ही नहीं इन्होंने विश्व शांति स्तूप राजगीर के साथ जल जीवन हरियाली की सौंदर्यता की परिदृश्य को बखूबी से चित्रण किया है। यह रेत कलाकृति महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। लोग अपने मोबाइल फोन में खुब सेल्फी भी ले रहे हैं।

बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र के इस कलाकृति का मकसद नई पीढ़ियों को राजगीर की विरासत को जानने के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाना हैं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये अक्सर देश और विदेशों में भी हुए प्राकृतिक व मानवीय घटनाएं व ज्वलंत सभी मुद्दों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश देने में जुटे रहते हैं।

गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गवर्नर समेत कई राजनैतिक, प्रशासनिक व फिल्मी हस्तियां भी इनके कला की प्रशंसा कर चुके हैं। इतना ही नहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र देश दुनियां के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर कर अपना देश और राज्यों को गौरवान्वित कर रहे है।

मौके सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति का अवलोकन करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भारत सोनी व एनडीसी के के उपाध्याय समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने मधुरेंद्र की उज्वल भविष्य की कामना करते बधाई भी दी।

You cannot copy content of this page