सायबर ठगों को 3  से 4 हजार फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने वाला असम निवासी गिरफ्तार 

Font Size

मेवात में कर चुका है हजारों फर्जी सिम कार्डों की सप्लाई

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने अव्वल दर्जे के फर्जी सिम कार्ड सप्लायर आसाम प्रान्त निवासी जहिरूल इस्लाम उर्फ जुहरू को गिरफ्तार किया है। जिसके मेवात क्षेत्र के सायबर ठगों से गहरे सम्बन्ध बताए गए हैं जो राजस्थान व हरियाणा के मेवात क्षेत्र में अब तक करीब 3-4 हजार फर्जी सिम कार्ड सप्लाई कर चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत 12 नवम्बर को राजस्थान व हरियाणा के मेवात क्षेत्र में फर्जी सिम सप्लायर मुल्जिम बिलाल पुत्र हाकम निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 फर्जी सिम कार्ड बरामद किये गये थे।

जिसके बारे में स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौराने मुल्जिम बिलाल ने फर्जी सिम कार्ड जहीरूल इस्लाम उर्फ जुहरू पुत्र हजरत अली निवासी रामहरीर चार पार्ट-3 थाना गोलपाडा रीवर जिला गोलपाडा आसाम से खरीदना बताया। इस सम्बन्ध में तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर उक्त मुल्जिम जहिरूल इस्लाम उर्फ जुहरू को मुकामी थाने के सहयोग से दिनांक 22.11.2024 को गिरफ्तार कर थाना जुरहरा लाया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही थी।

मुल्जिम बिलाल पुत्र हाकम जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा से जांच के दौरान प्रकाश में आए सायबर ठगों रूजदार पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा जिला डीग, मौसम पुत्र रूजदार निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा जिला डीग, वाजिद पुत्र मुबीन निवासी ग्राम खेडली गुमानी थाना जुरहरा जिला डीग व जहिरूल इस्लाम उर्फ जुहरू पुत्र हजरत अली जाति मुसलमान निवासी रामहरीर चार पार्ट-3 थाना गोलपाडा रीवर जिला गोलपाडा को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से फर्जी सिम कार्ड बरामद किये जा चुके हैं।

वहीं अनुसंधान के दौरान मुल्जिम जहिरूल इस्लाम उर्फ जुहरू पुत्र हजरत अली निवासी रामहरीर चार पार्ट-3 थाना गोलपाडा रीवर जिला गोलपाडा आसाम की इत्तला पर अब तक सायबर ठगी हेतु फर्जी सिम खरीदने वाले दो किशोरों को निरूद्व किया जा चुका है जिनके कब्जे से फर्जी सिम कार्ड बरामद किये जा चुके हैं। मेवात क्षेत्र में अव्वल दर्जे के फर्जी सिम सप्लायर बिलाल पुत्र हाकम निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा व जहिरूल इस्लाम उर्फ जुहरू पुत्र हजरत अली निवासी रामहरीर चार पार्ट-3 थाना गोलपाडा रीवर जिला गोलपाडा असाम ने जांच के दौरान मुश्ताक पुत्र हाकम निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग, जाकिर हुसैन निवासी सिंगार पुलिस थाना बिछौर जिला नूंह मेवात हरियाणा, इरफान पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग, मुनफेद पुत्र आसू उर्फ गिन्ना निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग, साहिल पुत्र नूरमौहम्मद निवासी ग्राम भण्डारा थाना जुरहरा जिला डीग, आकिल पुत्र हासम निवासी ग्राम जैमत थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात को फर्जी सिम कार्ड बेचना बताया है। जिनकी तलाश जारी है।

You cannot copy content of this page