‘विकसित भारत 2047 – विज़न ऑफ न्यू इंडिया 3.0’ : उपराष्ट्रपति बोले विकसित भारत अब सपना नहीं लक्ष्य है

Font Size

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज  ‘विकसित भारत 2047 – विज़न ऑफ न्यू इंडिया 3.0’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत अब सपना नहीं है, विकसित भारत लक्ष्य है, और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है।  और यह लक्ष्य हम हासिल करके रहेंगे, यह हमारा संकल्प है।  उन्होंने कहा कि आखिर यह सब संभव कैसे हुआ? एक बहुत बड़ी सोच थी, और सबसे पहले सोच यह थी कि गरीब की दस्तक बैंकिंग व्यवस्था में होनी चाहिए। अकल्पनीय सोच! कम से कम समय में 50 करोड़ लोग बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ गए।  यह कोई छोटी बात नहीं है, और इसी का नतीजा है कि हमारी व्यवस्था में पारदर्शिता आई है, उत्तरदायित्व आया है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि उस जमाने को हम याद करते हैं, एक युवा प्रधानमंत्री की पीड़ा थी—”1 रुपया भेजता हूं, 10 पैसे पहुंचता हैं।” अब 1 रुपया , 1 रुपया पहुंचता है।  बिना बिचौलिए के पहुंचता है, बिना मिडिलमैन के पहुंचता है, बिना किसी कट के पहुंचता है, और सीधा उसके अकाउंट में जाता है।

श्री धनखड़ ने बल देते हुए कहा कि कभी सोचा था? एक साल में चार एयरपोर्ट नए बन रहे हैं। मेट्रो सिस्टम बन रहा है और साल को छोड़ दो, प्रतिदिन पर आ जाइए—14 किलोमीटर राजमार्ग और 6 किलोमीटर रेलवे लाइन, कितनी ऊर्जा देखिए! पहले सोचते थे कि गांव में बिजली आ गई क्या? चाहे एक घर हो, प्रधानमंत्री ने सोच बदला, सब गांव में बिजली जाएगी और सब घर जाएगी ।

उनका कहना था कि पहले International Monetary Fund, World Bank, World Economic  Forum हमें क्या कहते थे? आजकल हमारी प्रशंसा करते हुए थकते नहीं हैं। Indian Economy and Infrastructure and Digital Infrastructure, Digital penetration is being accoladed by IMF, World Bank, World Economic Forum. IMF क्या कहता है? “India is the favourite destination of investment and opportunity.”

उपराष्ट्रपति ने कहा कि एक जो नई बात है कि, इसमें नागरिक क्या करें आज के दिन तो सबसे पहले समझना है कि विकसित भारत का अर्थ क्या है। यदि अगर गहराई से समझेंगे, इसकी परिभाषा दुनिया में है नहीं। इसकी परिभाषा ढूंढनी पड़ती है।  पर एक चुनौती हमारे सामने है कि विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आम आदमी की इनकम को 8 गुणा करना पड़ेगा। यह चुनौती है, अब इसमें आम आदमी कैसे करें सरकार की नीतियां सकारात्मक है सरकार की नीतियों ने एक ऐसे वायुमंडल का निर्माण कर दिया है कि जहां हर भारतीय अपनी प्रतिभा को निखार सकता है।

उन्होंने कहा कि नागरिक का सबसे बड़ा कर्तव्य मेरे हिसाब से है क्योंकि आज के दिन नागरिक is not living in despair of hopelessness India is a land of hope and  possibility. और ऐसा हुआ है वंशागत व्यापार चलता था पहले, आज व्यापार को प्रभावित वह लोग कर है जो प्रथम पीढ़ी के हैं, शिक्षा के कारण।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बहुत बड़ी दो सोच को दर्शाते हुए तीन दशक के बाद लाखों लोगों की राय लेने के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति का निर्माण किया। आपके माध्यम से मैं अपील करूंगा जिन प्रांतों ने इसको अडॉप्ट नहीं किया वह अडॉप्ट करें।  मैं यह भी संदेश देना चाहूंगा की हर संस्था का प्रिंसिपल, डायरेक्टर, वाइस चांसलर नीति का अध्ययन करें क्योंकि नीति बहुत दूरदर्शिता प्रदर्शित करती है।

उन्होंने कहा कि राजनीति के अंदर परिवर्तन के बिना आगे कुछ होता नहीं है, और परिवर्तन आप देश में देख रहे हैं देश में ।  सर्वोच्च पद पर विराजमान हैं, जनजाति की महिला और सबसे शक्तिशाली केंद्र सरकार के अंदर अन्य पिछड़ा वर्ग के श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। इतिहास रचित किया गया है कि 6 दशक के पश्चात किसी प्रधानमंत्री को जनता ने 3 बार आशीर्वाद दिया है लगातार।

उन्होंने नागरिक कर्तव्यों पर बल देते हुए कहा कि  लोग समझते हैं कि हम संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि हमारी आर्थिक ताकत है, गलत है। आर्थिक ताकत आपको यह अधिकार नहीं देती कि संसाधनों का चाहे जैसे उपयोग करें।  गैस है, पेट्रोल है, ईंधन है या अन्य कोई संसाधन आवश्यकता अनुसार कीजिए। “Act like a trustee, don’t engage in reckless exploitation.”  और दूसरी बात, स्वदेशी पर ध्यान दीजिए, जब हम बाहर से आयात करते हैं, किसको करते हैं –  कपड़े को करते हैं, कार्पेट को करते हैं, फर्नीचर को करते हैं, दीयों को करते है, खिलौने को करते हैं। इससे billions of dollars are drained out मुद्रा भंडार में छेद होता है, लोगों के हाथ से काम चला जाता है Entrepreneurship blossom नहीं होता है। यह हर आम आदमी का कर्तव्य है कि, मैं उपयोग करूंगा तो स्वदेशी का। प्रधानमंत्री जी ने अपना मंतव्य दे दिए हैं Be Vocal for Local.

उन्होंने कहा कि  जाट किसान है, और किसान का प्रमुख अंग है।  यह शरीर किसान का है, इसमें कोई दिमाग है तो कोई दिल है तो कोई किडनी है, तो कोई लंग्स है। संसद हमारे प्रजातंत्र का मंदिर है, हमें वहां जनता की पूजा करनी चाहिए। Sansad is a place of realised aspiration of  people. उनके सपनों को साकार करना है। और यदि ऐसे मंदिर की हम गरिमा नहीं रख पाते, वहां विचार-विमर्श नहीं होता है, A place for debate, dialogue, discussion, and deliberation यदि अगर वो disturbance और disruption का अड्डा बन जाता है।

उन्होंने कहा कि मेरे मन में बड़ी पीड़ा हुई की संविधान adoption के  fourth quarter of century का जो पहले दिन है disruption खा गया। We have weaponized the disruption. Disruption, according to me not a remedy but a malady पूरा सप्ताह चला गया। मैं पुरजोर अपील करूंगा जनप्रतिनिधियों से अपनी आत्मा को टटोले।  अपनी शपथ को ध्यान रखें, भारत के संविधान की प्रस्तावना को सामने रखें, और संसद को 100% productive बनाए

Leave a Reply

You cannot copy content of this page