नई दिल्ली : कॉमेडियन कपिल शर्मा को बीएमसी रिश्वत मामले में ट्वीट करना बेहद परेशानी भरा महसूस होने लगा है। अपने ट्वीट से हंगामा खड़ा करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा को अब वीडियो माध्यम से जवाब दिया जा रहा है। कॉमेडियन ने ट्वीट कर पीएम से पूछा ‘क्या यही है आपके अच्छे दिन।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कपिल शर्मा की जमकर खिंचाई की गई है। वीडियो के मुताबिक कॉमेडियन ने रिश्वत की औपचारिक शिकायत न कर अपनी लोकप्रियता भुनाते हुए सीधे पीएम से सवाल कर डाला। वीडियो में कपिल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट के साथ मोदी की 6 अगस्त की स्पीच भी जोड़ी गई है। इसमें पीएम यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कैसे किसी छोटी सी घटना को भी घटना को उनसे जोड़ दिया जाता है और हर बात के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाता है । पीएम मोदी का यह भाषण कपिल जैसे लोगों के बेतुके सवाल के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।