राजा हसन खां का 491वां शहीदी दिवस पलवल में मनाया जाएगा

Font Size

मेवात विकास सभा की बैठक में निर्णय 

यूनुस अलवी
 
मेवात: राजा हसन खान का 491वां शहीदी दिवस इस बार 15 मार्च को पलवल ज़िला में मनाया जाएगा इस मुद्दे को लेकर मेवात विकास सभा के पदाधिकारियों को शनिवार को नूह में एक आयोजित मीटिंग में निर्णय लिया गया। मेवात विकास सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर मोहम्मद पाडला ने बताया कि राजा हसन खान मेवाती ने राणा सांगा के साथ मिलकर बाबर से युद्ध किया था जिसमें वह 15 मार्च 1527 में टॉप के गोले की जद में आने से शहीद हो गए थे। पिछले करीब 15 सालों से मेवात विकास सभा शहीद राजा हसन खान का 15 मार्च को शहीदी दिवस मनाते आ रही है। इस बार सभा की ओर से पलवल में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में देश के 92 जिलों में बसे हुए मेवाती मेवों को न्योता दिया गया है । जिस में अधिकतर मेव प्रमुख और चौधरी भाग लेंगे।
 
इस मौके पर मोहम्मद उमर प्रधान, सलामुद्दीन महासचिव, सद्दीक अहमद मेव संरक्षक, सरफराज अंजुम, दीन मोहम्मद मामलीका, आरिफ गोरवाल, हाजी नासिर, नूरदीन दीन नूर, शाहिद हुसैन, अख्तर घासेडीया, फखरुद्दीन चेयरमैन, अख्तर चनदेनी, हसन अखनाका, सुभाष जलालपुर और अलताफ डीके, वाहिद सलाहेडी सहित काफी प्रमुख मौजूद थे।

You cannot copy content of this page