गुरुग्राम, 12 नवम्बर। हरियाणा सरकार की नई पहल के तहत 22 अक्टूबर से प्रत्येक कार्यदिवस को आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में शिकायतों को अधिकारियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना जा रहा है तथा मौके पर हल हो सकने वाली शिकायतों का निदान तुरंत करने के साथ ही अन्य शिकायतों की समयसीमा निर्धारित करके संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चारों जोन में आयोजित समाधान शिविरों में 24 शिकायतें आई। मौके पर ही संयुक्त आयुक्तों द्वारा शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जोन-1 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, जोन-2 क्षेत्र में अतिरिक्त निगमायुक्त डा. सुभिता ढाका, जोन-3 में संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ तथा जोन-4 में चीफ इंजीनियर मनोज यादव ने शिकायतें सुनी।