गोपाष्टमी पर्व पर जुरहरा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Font Size

-कस्बे में जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत

जुरहरा, जिला डीग: रेखचन्द्र भारद्वाज: गोपाष्टमी के पर्व के अवसर पर शनिवार को क़स्बे में बैंड-बाजों व धार्मिक झांकियों के साथ भव्य गौ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का कस्बे में विभिन्न स्थानों पर कस्बेवासीयों के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया साथ ही गौवंश की आरती उतारी गई। इससे पूर्व क़स्बे के नए रामलीला मैंदान में गोपाष्टमी पर्व के तहत गौवंश की पूजा-अर्चना कर उन्हें गुड़ व हरा चारा खिलाया गया और गौपालकों का सम्मान किया गया।

उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विधि-विधान के साथ गौवंश का पूजन किया। इसके बाद बैंड-बाजों व धार्मिक झांकियों के साथ क़स्बे में भव्य गौ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नए रामलीला मैंदान से आरम्भ होकर जाटव मौहल्ला, चौपडा बाजार, कलाकार मौहल्ला, मैन बाजार, बस स्टैंड, सैनी मोहल्ला व हरिजन मौहल्ले से होते हुए वापिस नए रामलीला मैंदान में पहुंची जहां भामाशाह लेखराज व सुरेन्द्र घोसिंगा वालों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।

गोपाष्टमी पर्व पर जुरहरा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा 2
इस दौरान शोभायात्रा में मुख्य रूप से बादीपुर गौशाला के रूपी भगतजी, जुरहरा सरपंच लक्ष्मण साहू, मोरमुकुट जैन, गोपाष्टमी मेला आयोजन समिति सदस्य जीतू सोनी, महेश शर्मा उर्फ पप्पू पंडित जी, कन्हैया शर्मा, श्रीचंद गौड, के के शर्मा, राजीव अग्रवाल, हेमंत गौड, शिवदयाल जांगिड, सोनू खण्डेलवाल भगत जी, श्यामबाबू खण्डेलवाल, प्रमोद अग्रवाल, पवन सचदेवा, करण कुमार अग्रवाल, सुरेश जांगिड़, मक्खन काका, त्रिलोक गौड, किसान संघ के हुकम सिंह यादव सहित काफी संख्या क़स्बे के गणमान्य लोग व गौ भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page