-गौ सेवा से जुड़े सदस्यों की सहायता से नहर से निकलवाकर करवाया गया अंतिम संस्कार
जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज : शनिवार की शाम को गुड़गावां कैनाल में हरियाणा सीमा की ओर से बहकर आए पांच मृत गौवंश को पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय जीव कल्याण व गौ सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सहायता से गौवंश के शवों को निकलवाकर उनका मौके पर ही अंतिम संस्कार करा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 3:30 बजे पुलिस-प्रशासन को गुड़गावां कैनाल में हरियाणा की ओर से पांच मृत गौवंश के आने की सूचना मिली जिस पर जुरहरा तहसीलदार सन्दीप जैन, कनिष्ठ लिपिक मदन मोहन शर्मा, हल्का पटवारी हासिम खान, कन्हैया शर्मा व जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और जुरहरा-पुन्हाना रोड पर गुड़गावां कैनाल की पुलिया पर गौ सेवकों मोहित गौड़, भूरा सैनी, सोनिहाल व विक्रम सहित अन्य गौ सेवा एवं जीव कल्याण समिति के सदस्यों की सहायता से मृत गौवंश को नहर से निकलवाकर मौके पर ही उनका अंतिम संस्कार कराया गया।