नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज भाजपा पर दिल्ली की लचर कानून व्यवस्था को लेकर यह कहते हुए गंभीर सवाल खड़ा किया कि बीजेपी के राज में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था चरमरा गई . दिल्ली सरकार के शहरी विकास , सिंचाई , स्वास्थ्य और उद्योग मंत्री सौरव भारद्वाज ने पत्रकार में कहा कि जब पूरा देश दिवाली मना रहा था, तब शाहदरा में एक परिवार पर गोलीबारी कर 2 लोगों की हत्या कर दी गई, एक बच्चा गंभीर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली चलाने के लिए एक मौक़ा माँगती है लेकिन इनसे दिल्ली की क़ानून व्यवस्था तक नहीं संभल रही है।
आप नेता ने कहा कि कल जब पूरा देश दिवाली मना रहा था तब दिल्ली के शाहदरा में अपने घर के बाहर दीवाली मना रहे एक परिवार पर गोलियां चला कर 2 लोगों की हत्या कर दी गई और एक बच्चे की हालत गंभीर है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून व्यवस्था के हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि 60 राउंड फायरिंग हो जाती है. बम ब्लास्ट हो जाते हैं, सरेआम रंगदारी मांगने के लिए गोलीबारी हो जाती है लेकिन भाजपा सरकार कुछ नहीं बोलती है .
दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि गुजरात की जेल में बैठे Gangsters जहां मोबाइल पहुँच ही नहीं सकता वहां से कैसे देश की राजधानी में अपने गैंग चला रहे हैं ? इसका जवाब केंद्र की BJP सरकार को देना ही होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जो हालात मुंबई में सुने जाते थे जैसे रंगदारी मांगी जाती थी, हत्या कर दी जाती थी, अलग-अलग गैंग सक्रिय थे। वो हालात आज देश की राजधानी दिल्ली में हो गए हैं। उनहोंने कहा किहाल ही में नई दिल्ली स्थित फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी हो गया . यह शर्मनाक स्थिति है देश के लिए .
उन्होंने कहा कि जिस दिल्ली में गली गली में सी सी टी वी इंस्टाल्ड है वहां पुलिस की मिलीभगत के बिना ऐसे अपराध कैसे हो सकते हैं ? उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में पहले से तो दो गैग पैर पसारे हुए था अब तीसरा गैंग भी दिल्ली में वारदात को अंजाम देने लगा है. उन्होंने कहा कि आम लोग गैंग का नाम लेने से डरते हैं . पुलिस को अपना बयान या शिकायत देने से डरते हैं क्योंकि उनकी सुरक्षा खतरे में है .
उनका कहना था कि कानून व्यवस्था के ऐसे हालात क्यों हो गए इसका जवाब BJP की केंद्र सरकार को देना चाहिए। BJP की लचर क़ानून व्यवस्था से दिल्ली के शाहदरा में एक परिवार की दिवाली की खुशी मातम में बदली. बीजेपी के नकारेपन के कारण ठप हो चुकी क़ानून व्यवस्था के कारण कल रात दिवाली मना रहे दो लोगों की सरेआम हत्या कर दी गई।
आप नेता ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार 24 घंटे दिल्ली के लोगों के काम रोकने की कोशिश करती रहती है अगर वो इतनी मेहनत क़ानून व्यवस्था सुधारने में लगाती तो हर दिन हत्याएँ, Gang War और लूटपाट ना हो रही होती।