गुरुग्राम में भारी बारिश से शहर की गति हुई धीमी , वजीराबाद तहसील में सर्वाधिक 88 एम् एम् बारिश

Font Size

गुरुग्राम : जिला में आज भारी वर्षा की खबर है. सबसे अधिक वर्षा वजीराबाद तहसील में होने की सूचना है जहाँ बुधवार शाम 5 बजे तक  88 एम् एम् बारिश रिकॉर्ड की गई. जिला में दूसरे नंबर पर फर्रूख नगर तहसील है जहाँ 80 एम् एम् बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार सोहना तहसील में 70 एम् एम् बारीश हुई जबकि सबसे कम बारिश पटौदी तहसील में हुई जहाँ केवल 7 एम् एम् रिकॉर्ड की गई .

गुरुग्राम तहसील में 62 एम् एम् बारिश हुई जिससे शहर को एक बार फिर भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा. आवासीय सेक्टरों और कालोनियों के साथ साथ सदर बाजार, न्यू रेलवे रोड , ओल्ड रेलवे रोड , सेक्टर 5 , शीतला माता रोड, धनवापुर रोड , सेक्टर 4 व 9 रोड, महरौली रोड , दिल्ली रोड सहित सभी प्रमुख सडकों में भारी जल जमाव के कारण वाहनों की गति धीमी रही .

 

Rainfall in District Gurugram on dated. 04/09/2024……….( up till…5.00 p.m

Tehsil – Gurugram. .62.(M.M)
Sub Tehsil – Kadipur .. 61.(M.M)
Sub Tehsil – Harsaru .. 61.(M.M)
Tehsil – Wazirabad… 88.(M.M)
Sub Tehsil – Badshahpur… . 55..(M.M)
Tehsil – Sohna .. 70.(M.M)
Tehsil – Manesar .. 68.M.M)
Tehsil – Pataudi … 7.(M.M)
Tehsil – Farukh Nagar … 80.(M.M

Leave a Reply

You cannot copy content of this page