अमरदीप सिंह भाटिया ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला

Font Size

नई दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अमरदीप सिंह भाटिया ने रक्षा विभाग में ओएसडी के रूप में नियुक्ति के बाद राजेश कुमार सिंह के स्थान पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग में सचिव का पदभार संभाल लिया है। इससे पूर्व, वह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवारत थे।

अमरदीप सिंह भाटिया नागालैंड कैडर के वर्ष 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। केंद्र सरकार में, उन्होंने कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। राज्य सरकार में, उन्होंने योजना एवं समन्वय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण एवं वन, नगर पालिकाओं और स्थानीय स्वशासन तथा गृह आदि विभागों को संभाला है।

You cannot copy content of this page