चंडीगढ़ : हरियाणा में मनोहर लाल कैबिनेट का इस्तीफा आने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. भाजपा और जेजेपी के बीच गठबंधन टूटने की खबर सहित इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि “आज की घटनाक्रम पर मैने 3 महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने हरियाणावासियों को बता दिया था कि भाजपा और जेजेपी में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है. इस बार भाजपा के इशारे पर जेजे पी और इंडियन नेशनल लोकदल वाले कांग्रेस की वोट काटने के लिए अलग से चुनावी मैदान में कूदेंगे .
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि यह हरियाणा की जनता के दबाव में उठाया गया कदम है . राज्यसभा सांसद ने कहा कि जो फिलहाल हरियाणा में हो रहा है वह हरियाणा की जन भावना के दबाव में हो रहा है. हरियाणा की जनता ने परिवर्तन करने का निर्णय ले लिया है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग नाराज और निराशा है.
आज की घटनाक्रम पर मैंने 3 महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया था।
मैंने प्रदेश वासियों को बता दिया था कि BJP-JJP में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है। और इस बार BJP के इशारे पर JJP और INLD वाले कांग्रेस की वोट में सेंध मारने अलग से फिर आयेंगे…
सिरसा में.. 23 दिसंबर… pic.twitter.com/miEZ2yen2u
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 12, 2024
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ उनके पुत्र राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताते रहे हैं. 2019 मेंभाजपा और जेजेपी के बीच हुए गठबंधन के तहत जेजेपी कोटे से दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनाये गए थे लेकिन पिछले कुछ माह से इसको लेकर कयासबाजी शुरू हो गई थी कि लोकसभा चुनाव से पहले दोनों अलग हो सकते हैं. हालांकि पहले इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि लोकसभा चुनाव के साथ ही हरियाणा विधानसभा का चुनाव भी कराया जा सकता है. लेकिन विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से तब विराम लगा दिया था जब उन्होंने कहा तह कि विधानसभा चुनाव में अभी कई माह बचे हैं.