– बैठक में पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई कर डिस्बर्समेंट करने के दिए गए निर्देश
गुरुग्राम, 6 मार्च। नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने बुधवार को निगम कार्यालय में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में एक बार फिर स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बैंक पीएम स्वनिधि योजना के तहत उनके यहां प्राप्त होने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करके लाभार्थियों के खाते में ऋण राशि भिजवाना सुनिश्चित करें।
डा. सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है तथा हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को बिना किसी बहानेबाजी के लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के दस्तावेज बैंकों के पास जमा हो गए हैं, उनकी ऋण राशि का डिस्बर्समेंट 1-2 दिन में सुनिश्चित किया जाए।
योजना के तहत बैंकों को जो लक्ष्य दिया गया है, उस पर गंभीरता से कार्रवाई करें। डा. सिंह ने स्पष्ट किया कि कोताही किसी भी सूरत में ना की जाए। बैठक में एलडीएम अशोक कुमार, सिटी प्रोजेक्ट अधिकारी महेन्द्र सिंह, एपीओ लखीराम शर्मा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।