– जनसंपर्क विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहेगी संगीत सरिता
गुरूग्राम, 3 मार्च। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से 4 मार्च सोमवार को सुबह 11 बजे को सैक्टर 14 स्थित गर्ल्स कालेज में सुप्रसिद्ध वीणा वादक पं. सुभाष चंद्र घोष का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार 4 मार्च को सुबह 11 बजे गर्वनमेंट कालेज के सभागार में सुरों की महफिल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंडित सुभाष चंद्र घोष की टीम अपनी प्रस्तुति देगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा मुख्य अतिथि केे तौैर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. जितेन्द्र मलिक करेंगे। उन्होंने बताया कि इस म्युजिकल इवेंट में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पंडित सुभाष चंद्र घोष शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देते हुए अपने वाद्ययंत्र नवस्वर रागिनी की धुन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। उनके साथ तबला वादक रजनीश धीमान, सुरेश शर्मा व अक्षय कौशल भी अपनी कला का जौहर बिखेरेंगे।
बिजेंद्र कुमार ने कहा कि शास्त्रीय संगीत देश की समृद्ध संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आजादी के अमृत महोत्सव के काल में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर विधा व हर क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा और जिला प्रशासन द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।