-धनतेरस के मौके पर आज मेले मे सभी सामानों पर दस से बीस प्रतिशत की छूट
-सांस्कृतिक संध्या में जमकर झूमे लोग
– सुबह 11 बजे से रात्रि 9.30 तक चलने वाला यह मेला सबके लिए निःशुल्क है
गुरुग्राम, 09 नवंबर। सरस आजीविका मेला 2023 में हरियाणा से कुल इक्कीस स्टॉल लगाए गए हैं, इसमें हेंडीक्राफ्ट व हेंडलूम के जहां पंद्रह स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं, फूड प्रोडक्ट के चार स्टॉल जबकि फूड कोर्ट में दो स्टॉल लगाए गए हैं। इसकी जानकारी हरियाणा की स्टेट कोऑर्डिनेटर दीप्ति ढींढ़सा ने दी। मेले में हरियाणा के गुरुग्राम के पटौदी ब्लॉक की गांव ढ़ाणीशंकरवाली से आई हुईं शंकर स्वयं सहायता समूह की सरोज देवी बताती हैं कि उनके स्टॉल नंबर 317 पर वह अपने साथ खोये की मिठाई, लौकी की बर्फी, मावा की लड्डू, डोडा बर्फी, मिल्क केक, कलाकंद, धनिया के लड्डू, चने की लड्डू, मेथी की लड्डू, अलसी की लड्डू, रागी की लड्डू, बाजरे की लड्डू समेते अनय गुड़ के आयटम, देशी घी की जलेबी आदि लेकर आई हुई हैं। इन सभी सामानों की जमकर खरीदारी की जा रही है। सरोज देवी बताती हैं कि उनके स्टॉल पर दो सौ रुपये से लेकर छह सौ रुपये तक के फूड आइटम के सामान उपलब्ध हैं।
साथ ही हरियाणा की भिवानी जिले से आई हुईं बालाजी स्वयं सहायता समूह की सीमा अपने यहां से इस मेले में जड़ी जूती, लेदर की चप्पलें, बच्चों के लिए जूते, कोल्हापुरी चप्पलें, देशी जूती, मोती वर्क जूती आदि सामान अपने स्टॉल नंबर 192 पर लेकर आई हुई हैं। उन्होंने बताया कि मेले में लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। उनके स्टॉल पर ढ़ाई सौ रुपये से लेकर साढ़े सात सौ रुपये तक के सामान उपलब्ध हैं।
वहीं, मेले में आज लोगों ने सांस्कृतिक संध्या का भी जमकर आनंद लिया। ज्ञात हो कि सांस्कृतिक संध्या में नियमित रूप से पांच बजे से हरेक राज्यों के लोक नृत्य व संगीत की प्रस्तुति की जाती है।
मेले में दीपावली से ठीक पहले धनतेरस के मौके पर दस और ग्यारह नवंबर को दस प्रतिशत का छूट जहां फूड कोर्ट में दिया जाएगा वहीं, हेंडीक्राफ्ट व हेंडलूम के सामानों पर दस से बीस प्रतिशत तक की अधिकतम छूट दी जाएगी। यह डिस्काउंट केवल 10 और 11 नवंबर को ही दिया जा सकेगा। इससे एक तरफ जहां लोगों को धनतेरस में सामान खरीदने में आसानी होगी वहीं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी बंपर सेल होंगी।
ज्ञात हो कि राजधानी से सटे गुरुग्राम में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से आयोजित सरस आजीविका मेला का आयोजन किया जा रहा है। 26 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाला मेला भारत की विविधता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शा रहा है। यहां हर आयु वर्ग के लोग मेला देखने व खरीदारी करने आ रहे हैं।
गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली ग्राउंड में लगे इस मेले में देश के 28 राज्यों के 400 से अधिक स्टॉलों पर लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। मेले की विविधता लोगों को आकर्षित कर रही है। स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं की विशेष उपस्थिति वाला यह मेला महिला सशक्तिकरण की एक बेहतरीन मिसाल है जहां न केवल वह अपना उत्पाद लेकर आई हैं बल्कि वह भारत की विविधता और अनेकता में एकता का संदेश भी दे रही हैं। आयोजकों के लिए यह मेला निःशुल्क है। सुबह 11 बजे से रात्रि 9.30 तक चलने वाले इस मेले में लोगों की खासी दिलचस्पी है। दूसरी बार यह मेला गुरुग्राम में लग रहा है और लोग इसको लेकर उत्साहित हैं।
इस मेला में 28 राज्यों से आई स्वयं सहायता समूह की 800 दीदी अपनी कला एवं संस्कृति से जुड़े हस्तनिर्मित उत्पादों की स्टॉल लगाई हैं।