आदर्श महिला महाविद्यालय में 20वीं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे विश्व प्रसिद्ध बॉक्सर
आदर्श कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धाक जमाई है : अशोक बुवानीवाला
भिवानी, 27 मार्च। ‘‘ये भिवानी की मिट्टी का कमाल है कि यहाँ से निकले खिलाडी चाहे वो लड़के हो लड़कियाँ, प्रदेश और देश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। मुझे भिवानी का बेटा होने पर गर्व है। मेरी सफलता में माता-पिता और कोच के साथ भिवानीवासियों और विशेषकर अग्रवाल समाज का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।‘‘ ये व्यक्तव्य विश्व विख्यात बॉक्सर और बीजिंग ओलंपिक्स में मेडलिस्ट विजेंदर सिंह ने दिए। बॉक्सर विजेंदर सिंह आदर्श महिला महाविद्यालय के 20वें वार्षिक खेल कूद महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए और छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ‘‘छात्राओं को कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से अपने सपनों को सच करने का हौंसला रखना चाहिए और हर मौके का भरपूर लाभ उठाना चाहिए‘‘।
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपनी सफलता का सफर सांझा करते हुए यह भी कहा कि हार जीत की भावना से उपर उठकर खेल खेलें। हारने पर निराश न होकर और अत्यधिक जोश के साथ अपने आप को निखारें। छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सफलता प्राप्ति के बाद अपनी मिट्टी के साथ जुड़ाव अवश्य बनाकर रखें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आदर्श कॉलेज की छात्राएं कई वर्षो से प्रदेश और देश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करती रही है और इंटर यूनिवर्सिटी, जोनल और प्रदेश की हर खेल प्रतियोगिताओं में शीर्ष 10 खिलाडियों में अपना स्थान बनाती रही हैं। कॉलेज की छात्राओं ने हर क्षेत्र चाहे वो खेल हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम में कॉलेज और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।
रचना अरोडा, प्राचार्या महाविद्यालय ने सभी खिलाडियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा कि खेलों से छात्रों को अनुशासन, कड़ी मेहनत, नैतिकता और टीम वर्क जैसे कई सॉफ्ट स्किल्स सिखने का मौका मिलता है जो भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायक होते हैं।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाली काॅलेज की प्रतिष्ठित एलुमनाई पैरा ओलम्पिक ताइक्वांडो चैम्पियन अरूणा तंवर ने खेल मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। सभी अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों को कैप्स व बैज भेंट किए। मार्च पास्ट काॅलेज फलैग होस्टिंग और खेल शपथ के साथ प्रतियोगिताएं शुरू हुई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष सतनारायण मित्तल, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरत्न गुप्ता, महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, पवन बुवानीवाला, पवन केड़िया अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली सभी छात्राएँ उपस्थित रहीं।
वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या के दिशानिर्देशन में शारिरीक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की कोर्डिनेटर डाॅ0 रेणू, विभागाध्यक्ष नेहा एवं शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग की समस्त प्राध्यापिकाओं, कोचों द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में निर्णायकमंडल की भूमिका डाॅ0 माया यादव, संजय कुमार, संदीप कुमार, पलक द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिताओं का समापन दो स्तरों में हुआ। प्रातः कालीन सत्र में मंच संचालिका डाॅ0 अपर्णा बत्रा व सायं कालिन सत्र में डाॅ0 निशा शर्मा रहीं।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहें-
200मीटर रेस में प्रथम सोनिका, द्वितीय हेमा व तृतीय निशा रही। 800 मीटर रेस में प्रथम हेमा, द्वितीय मुसकान व तृतीय मुकेश रहीं। हाई जम्प में प्रथम पूजा, द्वितीय नीशा व तृतीय पल्लवी रहीं। शाॅट फूट में प्रथम अंजली, द्वितीय पूजा व तृतीय पल्लवी रही। जैवलिंग थ्रो में प्रथम अंजली, द्वितीय पूजा व तृतीय प्रीति रही। 100मीटर रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। 400मीटर रेस में प्रथम सोनिका, द्वितीय कोमल व तृतीय अनीता रही। लांेग जम्प में प्रथम पूजा, द्वितीय सोनिका व तृतीय हेमा रही। ट्रिपल जम्प में प्रथम हेमा, द्वितीय पूजा़ व तृतीय सोनिका रही। डिश्कस थ्रो में प्रथम अंजलि, द्वितीय पूजा व तृतीय खुशी रही।
नाॅन टीचिंग फिमेल व मेल की 100 मीटर रेस में फिमेल में प्रथम स्थान पर सरिता, द्वितीय स्थान पर संजू व तृतीय शारदा रही व मेल में प्रथम स्थान पर सोनू, द्वितीय सुरेंद्र व तृतीय मुकेश रहा।