11 से 13 मार्च तक चरखी दादरी में आयोजित होगा राज्य स्तरीय पशु मेला

Font Size


किसानों एवं पशुपालकों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनाई जा रही नई तकनीकों की दी जाएगी जानकारी: डीसी


गुरुग्राम, 7 मार्च। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि चरखी दादरी में 11 से 13 मार्च तक राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पशु मेला पहले पशु मेलों की भांति ही भव्य होगा। राज्य सरकार किसानों व पशुपालकों को प्रोत्साहित करने और नवीनतम तकीनीकों से अवगत कराने के लिए पशु मेलों का आयोजन करती है।


डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि पशु मेले में पहुँचने वाले किसानों को कृषि विभाग, बागवानी, मत्स्य विभाग की प्रदर्शनी लगाकर भी इन क्षेत्रों में अपनाई जा रही नई तकनीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा, किसानों एवं पशुपालकों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा नवीन तकनीकों एवं गतिविधियों की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। वहीं मेले में आने वाले किसानों के मनोरंजन व खान-पान की भी विशेष व्यवस्था की गई है।


डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार देसी नस्लों को बढ़ावा देने और उन्हें बेहतर करने के साथ साथ प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मेले में उच्चतम नस्ल के पशुधन की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इस प्रर्दशनी में पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं, विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों एवं पशुपालकों को जानकारी प्रदान की जायेगी।

You cannot copy content of this page