लक्ष्मी नारायण मंदिर के पंडित फतेचन्द की बेटी पंकज को बैटरी साइकिल दिलाने की मांग
फरीदाबाद: भाजपा महिला मोर्चा, ओल्ड फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष, सुनीता बेदी ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मुलाकात की,
और मांग की है कि सेक्टर16 के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पंडित फतेचन्द की बेटी पंकज को बैटरी साइकिल दी जाये. कृष्ण पाल गुर्जर ने आश्वासन दिया की जल्द ही बेटी पंकज को यह बैटरी साइकिल दे दी जाएगी।
श्री मति बेदी ने मांग की कि सेक्टर 16 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी पंडित फतेचन्द वर्षों से मंदिर की सेवा की है, उनकी बेटी पंकज को बैटरी साइकिल दी जाये, पंकज को साइकिल की जरुरत है, इस बच्ची को साइकिल दिलवाने के लिए कृष्ण पाल गुज्जर से मिली। कृष्ण पाल ने आश्वासन दिया की जल्द ही पंकज को यह बैटरी साइकिल दिलाई जायेगी . श्री मति बेदी ने कहा समाज में बहुत ऐसे लोग है जिन्हे मदद की जरुरत है, उनकी मदद करनी चाहिये.