नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज से झारखंड और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और आगामी 20 जनवरी तक रहेंगे. आज राष्ट्रपति झालदा, पुरुलिया में झालदा सत्यभामा विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह नेताजी रिसर्च ब्यूरो की 60वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन करेंगे तथा जनवरी 1941 में कोलकाता में अपने ‘महानिष्कर्मण’ में नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई नए सिरे से तैयार वांडरर कार का अनावरण करेंगे।
19 जनवरी, 2017 को राष्ट्रपति पश्चिम मेदिनीपुर के दंतन में 28वें दंतन ग्रामीण मेला-2017 का उद्घाटन करेंगे। 19 जनवरी को ही वह कोलकाता में आजकल की 35वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे।
20 जनवरी, 2017 को राष्ट्रपति बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2017 का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन वह हिंदू स्कूल के द्विशतवार्षिकी समारोह का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रपति कोलकाता में प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के द्विशतवार्षिकी समारोह का भी उद्घाटन करेंगे।