भूपेंद्र पटेल ने गुजरात सीएम पद की दूसरी बार शपथ ली

Font Size

नई दिल्ली :  भूपेंद्र पटेल ने गुजरात सीएम पद की आज दूसरी बार शपथ ली है. उन्होंने राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में शपथ लिया.  गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पड़ व गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ उनकी सरकार के कई मंत्रियों ने भी कैबिनेट पद की शपथ ली है.  उनके साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों में कानुभाई देसाइ, भानुबेन बाबरिया, मुलुभाई बेरा, बलवंत सिंह राजपूत,ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, पुरुषोत्तम सोलंकी, राघवजी पटेल, कुंवरजी बावलिया और प्रफुल बायसेरिया शामिल हैं . शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे .

भूपेंद्र पटेल ने गुजरात सीएम पद की दूसरी बार शपथ ली 2उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से विधायक हैं. बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव  उनके ही नेतृत्व में लड़ने का फैसला लिया था . भाजपा ने सर्वाधिक  156 सीटों के साथ रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है.  भूपेन्द्र पटेल  2017 और 2022 में गुजरात में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे.

भूपेन्द्र पटेल मध्य गुजरात से आते हैं और वह अब तक दो बार विधायक रह चुके हैं जो पाटीदार समुदाय के कडवा पटेल समाज से हैं.

वह 2017 में ही पहली बार विधायक बने थे. उनकी साफ सुथरी छवि मानी जाती है .

गुजरात की जनता से भाजपा के वायदे :

-एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल का गठन करना
-गुजरात यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की सिफारिशों को लागू करना
-गुजरात को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना
-पश्चिमी भारत के सबसे बड़े आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए देवभूमि द्वारका कॉरिडोर का निर्माण
-एग्री-मार्केटिंग इन्फ्रा के लिए 10,000 करोड़
-‘गुजरात ओलंपिक मिशन’ और गुजरात में 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के उद्देश्य से विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचा तैयार करना
-केजी से पीजी तक राज्य में सभी लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा
-राज्य में 20 लाख नए रोजगार सृजन
-महिलाओं के लिए एक लाख सरकारी नौकरी

 

 

You cannot copy content of this page