-मेघना अहलावत टेबल टेनिस फेडरेशन की चेयरमैन नियुक्त
– उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पत्नी है मेघना अहलावत
गुरुग्राम: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की धर्म पत्नी मेघना अहलावत टेबल टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया (टीटीएफआई) की चेयरमैन नियुक्त होने पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण सिंह संधू ने उन्हे बड़े गर्मजोशी से बधाई दी है। उन्होने कहा बेहद हाई प्रोफाइल इस चुनाव में मेघना अहलावत को अध्यक्ष नियुक्त होने से टेबल टेनिस जगत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
उन्होने कहां की टेबल टैनिस फैडरेशन आफ इंडिया की इस नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही अब देश में टेबल टेनिस में विवादों को अंत होना तय है। बता दें कि यह चुनाव सर्वसम्मति से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज विनीत शरण की देखरेख में हुआ था .
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने चुनाव व उसके नतीजों पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि कार्यकारिणी देश की टेबल टेनिस को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। सभी विजेताओं व पूर्व कार्यकारिणी पदाणिकारियों, सदस्यों को भी उन्होंने शानदार कार्यों और उपलब्धियों के लिए बधाई दी।