– हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
गुरुग्राम 7 दिसंबर। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) भारत सरकार के एमएसएमई विकास कार्यालय, करनाल तथा गुरूग्राम द्वारा जिला में 8 व 9 दिसंबर को दो दिवसीय इलेक्ट्रिक वाहन एवं एडवांस टेक्नोलॉजी पर वेंडर विकास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सेक्टर -44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित किया जाएगा जिसके उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभाग के सहायक निदेशक सतपाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों को इलेक्ट्रिक व्हीकल (दो पहिया ,तीन पहिया तथा चार पहिया वाहनों) के निर्माताओं के लिए विक्रेता उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार और हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जैसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीईएल पंचकूला , इन्वेस्ट इंडिया, जेम, आईकैट, बीआईएस, एआरएआई तथा मारुति सुजुकी, एलएमएल, जेबीएम ,हरेडा,सीईएसएल, बी ई ई, डब्ल्यू आर आई इंडिया आदि के प्रतिनिधियों तथा एमएसएमई उद्यमियों द्वारा भी भाग लिया जाएगा।
एमएसएमई विकास कार्यालय , करनाल के निदेशक संजीव चावला ने हरियाणा की सभी इकाइयों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए इसे सफल बनाएं और भारत सरकार के सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही प्रोत्साहन योजनाओं और दी जाने वाली सुविधाओं सहित अनुदान राशि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर अपने व्यवसाय को बढ़ाए। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी -2022 का भी नोटिफिकेशन किया गया है। इस कार्यक्रम में पॉलिसी के तहत एमएसएमई जगत के लोगों, ओ ई एम के लोगो तथा इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता के लिए वित्तीय लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
वेंडर विकास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वेबसाइट -http://evmsme.in पर रजिस्ट्रेशन करें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर-0184-2208100-113 या ई मेल पता [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।