पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा ‘‘एकलव्य तीर्थ‘‘ : रामबिलास शर्मा

Font Size

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा ‘‘एकलव्य तीर्थ‘‘ : रामबिलास शर्मा 2दुनिया के सभी शिष्यों के लिए धाम बनेगा ‘‘एकलव्य तीर्थ‘‘-:स्वामी अवधेशानन्द 

गुरुग्राम : खाण्डसा ग्राम स्थित एकलव्य मन्दिर के प्रांगण में एकलव्य तीर्थ का भूमि-पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । भूमि पूजन की रस्म हरियाणा संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष,  श्रेयांश द्विवेदी ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवायी । इस अवसर पर प्रख्यात् संत स्वामी अवधेशानन्द  , पर्यटन मन्त्री0  रामबिलास शर्मा व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सह-प्रान्त संघ चालक, पवन जिन्दल उपस्थित रहे ।

इस असवर पर पर्यट मन्त्र  रामबिलास शर्मा ने कहा कि गुरूग्राम के अन्दर यह बहुत ही पवित्र कार्य हो रहा है । इस कार्य से जहाँ गुरू-शिष्य के सम्बन्धों में सहजता आयेगी वहीं यह तीर्थ सामाजिक सद्भावना का भी संदेश देगा । उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से घोषणा की कि तीर्थ से लगती जगह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे । इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कोष से 11,00,000/- (ग्यारह लाख) रूपये प्रदान करने की घोषणा की ।

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा ‘‘एकलव्य तीर्थ‘‘ : रामबिलास शर्मा 3
प्रख्यात् सन्त स्वामी अवधेशानन्द जी महाराज ने कहा कि जैसे चारों धामों की अपनी विशेषता है वैसे ही यह एकलव्य तीर्थपूरी दुनिया के शिष्यों के लिए धाम बने ऐसी मेरी कामना है और इसके लिए हमारा ट्रस्ट अधिकतम आर्थिक सहायता प्रदान करेगा । राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सह-प्रान्त संघ चालक  पवन जिन्दल  ने कहा कि सामाजिक सद्भावना की दृष्टि से इस तीर्थ का निर्माण बहुत आवश्यक है । सूर्य भगवान के उतरायण में आने के दिन इस तीर्थ का भूमिपूजन हुआ है इसलिए इस तीर्थ का काम रूकेगा नहीं ।

इस अवसर पर तीर्थ की प्रस्तावना गुरूग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति के अध्यक्ष श्री अजय सिंहल ने रखी । मंच का संचालन समिति के महामन्त्री प्रियव्रत भारद्वाज ने किया । 1008 माताओं द्वारा कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र का वातावरण धर्ममय कर दिया । इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद के माध्यम से कोलकाता से आई मार्शल आर्ट की टीम ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से सबको सम्मोहित कर दिया ।

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा ‘‘एकलव्य तीर्थ‘‘ : रामबिलास शर्मा 4

अपनी युद्ध कला कौशल के प्रदर्शनपर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा ‘‘एकलव्य तीर्थ‘‘ : रामबिलास शर्मा 5 दौरान उन्होंने भारत माता की वन्दना भी की। तीर्थ के विकास के लिए  यादराम यादव, विपुल गुप्ता, शम्मी अहलावत, ईश्वर चन्द गुप्ता ने एक-एक लाख रूपये की घोषणा की । इस अवसर पर  लोक निर्माण मन्त्री -राव नरबीर  की ओर से 11,00,000/- (ग्यारह लाख) रूपये की सहायता राशि की घोषणा की गई ।

कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया तथा प्रसाद के रूप में मूंगफली रेवड़ी वितरित की गई । इस अवसर पर प्रमुख रूप से मेजर दीन दयाल, जयदेव हसीजा, गार्गी कक्कड़, भूपेन्द्र चैहान, मनोज शर्मा, विजया फ्लोरा, वीणा अग्रवाल, डाॅ0 इन्दु जैन, डाॅ0 अशोक दिवाकर, कुलभूषण भारद्वाज, अनुराग बक्शी, जी0एल0शर्मा आदि गणमान्य लोक उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page