Font Size
चंडीगढ़ : हरियाणा में 19 जून को होने वाले नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर #हरियाणा सरकार के सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा कि गई है। इसके साथ ही सभी फैक्ट्रियों, व्यवसायिक संस्थानों और दुकानों में भी इस दिन अवकाश रखने का निर्देश जारी किया है. यह अवकाश सम्बंधित वार्ड, नगर पालिका और नगर परिषद् की सीमा में रहने वाले मतदाताओं के लिए वोट डालने की दृष्टि से दिया गया है.
यह आदेश हरियाणा सरकार के मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी किया गया है. सभी सम्बंधित संस्थाओं के लिये यह अनिवार्य है.