चरखी दादरी । अग्रवाल वैश्य समाज चरखी दादरी की ओर से गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी के पावन संगम के अवसर पर स्थानीय लाला लाजपत राय चौक पर अग्रवाल वैश्य समाज जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता की अगुवाई में अग्रवाल वैश्य समाज संरक्षक लख्मीचंद बधवानियां की अध्यक्षता में आइसक्रीम वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए आइसक्रीम वितरण का शुभारंभ करवाया।
लख्मीचंद बवानिया व बलराम गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज जेष्ठ मास के प्रारंभ से ही पिछले कुछ दिनों में विभिन्न स्थानों पर आइसक्रीम वितरण का आयोजन करता रहा है। इसमें स्थानीय रेस्ट हाउस हनुमान मंदिर, अनाज मंडी बैक साइड शनी मंदिर व शहर की विभिन्न स्लम बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ियों में आइसक्रीम वितरण किया गया जिससे इस भीषण गर्मी में कुछ समय के लिए ठंडक मिले व गर्मी से राहत मिल सके।
आइसक्रीम वितरण कार्यक्रम में महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा है। इसी कड़ी में आज लाला लाजपत राय चौक के पास आने जाने वाले राहगीरों, ऑटो वाले व अन्य वाहनों को रोककर 1000 अमूल आइसक्रीम वितरित की गई। छोटे-छोटे बच्चों में आइसक्रीम लेने की विशेष ललक दिखाई दी तथा उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दे रही थी। समाज के वयोवृद्ध वरिष्ठ जन अर्जुन लाल बजाज व विशंभर देवसरिया ने कहा कि समर्थ व्यक्तियों को समय-समय जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इससे आपसी सदभाव व भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित प्राणी की सेवा ही प्रभु पूजा है।
इस अवसर पर लख्मीचंद बधवानिया, अर्जुन लाल बजाज, विशंभर देवसरिया, रामप्रताप गुप्ता ,सुरेश ऐरण, अरुण सराफ, राज कुमार गोयल, रवि गर्ग, श्रवण गुप्ता, रविंद्र सिलगर, पवन चेतन पुरिया ,संदीप जैन, ललित महाजन ,राजेश बधवानिया, मुकुट गुप्ता, डा. ब्रह्मानंद वर्मा, पवन लुहानीवाला, शिवम गर्ग, निरंजन सिंगला ,बजरंग लाल तवंर, मितेश काहनोरिया,विनोद कानेजर, सोनू गोयल ,नरेश मित्तल, निपुण गोयल, चिराग, संतोष बंसल आशा गर्ग ,नीतू बंसल, निशा गोयल, नेहा गोयल, सावित्री गर्ग, नेहा जिंदल ,आरती गोयल, संगीता सिंगला आदि उपस्थित रहे।