ठेके पर 1500 ड्राईवर तथा 908 टैक्रिकल स्टाफ की होगी भर्ती
चण्डीगढ़ : हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा रोड़वेज की बसों में भी सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने पर विचार किया जा रहा हैं। ई-टिकटिंग प्रणाली भी हरियाणा रोड़वेज विभाग शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू हो जाने से यात्री घर बैठे ऑनलाईन टिकट बुक करवा सकेंगे। वहीं यात्रियों की यात्रा भी सुगम बन जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अनुबंध आधार पर 1500 ड्राईवर तथा 908 टैक्रिकल स्टाफ की भर्ती भी जल्द ही जाएगी। इन कर्मियों को प्रतिमाह 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश के सभी 23 डिपो बस अड्डों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। अब तक 241 सीसी टीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। जरूरत के हिसाब से इन कैमरों की संख्या और भी बढ़ सकती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के अब तक 60 किलोमीटर तक दूरी के ही बस पास बनाए जाते थे, लेकिन अब 150 किलोमीटर दूरी तक के पास बनाए जाएगें ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च तक परिवहन बेड़े में 600 नई बसों को शामिल किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियांं पूरी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, 300 नई बसें खरीदनें की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई हैं। जल्द ही स्वीकृत की गई बसों को खरीदा जाएगा।