आभूषण व्यवसाय में बेहद जरूरी होता है ग्राहकों का विश्वास जीतना: परमिंदर कटारिया
गुरुग्राम: मालाबार गोल्ड व डायमंड ने एमजी रोड स्थित मेट्रोपॉलिटन मॉल में अपने अगले शोरूम का शुभारंभ किया है। शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि और श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं गुरुग्राम के पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया ने फीता काट कर किया। उन्होंने मालाबार गोल्ड व डायमंड की प्रगति की कामना करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह संस्थान आम लोगों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि आभूषणों से जुड़े व्यवसाय में किसी भी प्रतिष्ठान के लिए ग्राहकों का विश्वास जीतना बेहद जरूरी होता है।
परमिंदर कटारिया ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास अर्जित करने का ही प्रतिफल है कि मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के रूप में विख्यात हो सका है। इस संस्थान के 10 देशों में 280 से अधिक शोरूम हैं। मालाबार बहुत तेजी से भारत में विस्तार कर रहा है, जिससे रोजगार की अनेक सम्भावनाएं उत्पन्न हो रहीं हैं, संस्थान अपना व्यवसाय बढ़ाने के साथ युवाओं को रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रहा है। मालाबार गोल्ड व डायमंड एक प्रतिष्ठित संस्थान है। इस संस्थान की विशेषता है कि सम्पूर्ण भारत में समान दर पर सोना उपलब्ध कराता है, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड अपने फेयर प्राइस पॉलिसी के तहत उचित मेकिंग चार्ज का वादा करता है, मलाबार बहुत ही सक्रिय रूप से सीएसआर एक्टिविटी में भाग लेता है और अपने वार्षिक शुद्ध लाभ का 5 प्रतिशत सामाजिक कार्यों में लगाता है जो बहुत ही सराहनीय है।
पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया ने कहा कि मालाबार ने कोरोना महामारी के दौरान हजारों जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न और जरूरत की अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराई। इसमें हमारी सहभागिता रही। मैं ऐसा महान कार्य कार्य करने वाले संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं। इस अवसर पर परमिंदर कटारिया के साथ समाजसेवी जुगल रैना एवं समाजसेवी रविंद्र भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।
मालाबार गोल्ड व डायमंड के नार्थ हेड मिस्टर जिशद एनके, जोनल हेड अनीश बशीर, स्टोर मैनेजर विशाल गुलेरिया और मार्केटिंग मैनेजर सचिन कुमार ने मुख्य अतिथि परमिंदर कटारिया को धन्यवाद देते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि यह संस्थान आभूषणों की शुद्धता की गारंटी के साथ ग्राहकों का शत-प्रतिशत विश्वास जीतेगा।
नार्थ हेड मिस्टर जिशद एनके कहा कि यह संस्थान जनवरी माह में देश के कई हिस्सों में अपने 22 ज्वेलरी शोरूम का शुभारंभ किया है। एमजी रोड स्थित भव्य शो रूम भी इनमें से एक है। उन्होंने कहा कि हमारा ब्रांड शुद्ध सोने और हीरे के आकर्षक ज्वेलरी का निर्माण करने के लिए विख्यात है। हमारा हर समय पूरा प्रयास रहता है कि हम आभूषणों की शुद्धता और सौंदर्यता को लेकर ग्राहकों की उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरें।
उन्होंने कहा कि संस्थान विश्वस्तरीय स्तर पर आकर्षक आभूषणों के निर्माण की तकनीकी अपना रहा है। संस्थान शुद्ध, कीमती अद्वितीय आभूषणों के निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध है। हमारा ब्रांड वन इंडिया, वन गोल्ड रेट की प्रतिबद्धता भी दोहराता है। पुराने सोने व हीरे के गहनों में जीरो प्रतिशत कटौती के साथ शत- प्रतिशत एक्सचेंज सुनिश्चित किया जाता है। इस संस्थान ने सोने की शुद्धता को प्रमाणित करने वाले 100 प्रतिशत बीआईएस हॉल मार्किंग, आईजीआई और जीआईए प्रमाणित हीरे के वैश्विक मानकों 28-क्वालिटी चेक सुनिश्चित करने के साथ देशभर में 280 प्लस रिटेल का एक बहुत बड़ा व्यवसाय स्थापित कर चुका है।