बजट सत्र के आरंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या बोले ?

Font Size

नई दिल्ली :   बजट सत्र के आरंभ में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं। यह बजट सत्र विश्व में सिर्फ भारत की आर्थिक प्रगति ही नहीं बल्कि भारत में वैक्सीनेशन का अभियान और भारत की अपनी खोजी हुई वैक्सीन के मामले में पूरी दुनिया में विश्वास पैदा करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट सत्र में भी हम सांसदों की बातचीत ,चर्चा के मुद्दे और खुले मन से की गई चर्चा वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी दलों के सांसद, सभी राजनीतिक दल, खुले मन से उत्तम चर्चा करके देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में अवश्य मददगार होंगे।

उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि बार-बार चुनाव के कारण सत्र भी प्रभावित होते हैं, चर्चाएं भी प्रभावित होती हैं . उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वे सभी सांसदों से आग्रह करना चाहते हैं कि चुनाव अपनी जगह है, वह चलते रहेंगे लेकिन हम सदन में चर्चा में शामिल हो. क्योंकि यह बजट सत्र पूरे वर्ष भर का खाका खींचता है इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस बजट सत्र को जितना ज्यादा फलदाई बनाएं जिससे आने वाला पूरा वर्ष हमें नई आर्थिक ऊँचाइयों पर ले जाने वाला बन सके. इसमें मुक्त चर्चा हो, मननीय चर्चा हो, मानवीय संवेदनाओं से भरी हुई चर्चा हो और अच्छे मकसद से चर्चा हो ऐसी अपेक्षा है.

You cannot copy content of this page