Font Size
नई दिल्ली / रांची : हरफन मौला क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने वन-डे और टी-20 की कप्तानी छोड़ दी है अभी लेकिन क्रिकेट खेलते रहेंगे। मिडिय में आई ख़बरों में यह कहा गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ इसी माह होने वाली वन-डे और टी-20 सीरीज में वे खेलेंगे लेकिन कप्तान के रूप में नहीं.
283 वन-डे मैच खेल चुके धोनी के इस फैसले से उनके चाहने वाले मायुश तो होंगे लेकिन
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल ने धोनी के इस फैसले को सैल्यूट किया है. कपिल देव ने कहा है कि यह उनकी पॉजिटिव सोच का परिचायक है. उन्होंने ऐसा कर देश के बारे में सोचा है और नई पीढ़ी को मौका देने का निर्णय लेना सराहनीय है. कपिल ने कहा कि अगर धोनी ने ये निर्णय लिया है तो हम उनके साथ खड़े हैं.