पर्वतारोही नरेंद्र सिंह का चयन हुआ माउंट ब्लांक ऐल्प्स की सबसे ऊंची चोटी के लिए

Font Size

अंतर्राष्ट्रीय दल में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

गुडग़ांव : जिले के बिनौला गांव स्थित स्टारेक्स विश्वविद्यालय के छात्र नरेंद्र सिंह यादव का चयन माउंट ब्लांक ऐल्प्स की सबसे ऊंची चोटी के लिए हुआ है। वह इस चोटी को सबसे कम समय में चढक़र नया विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगे।

नरेंद्र सिंह एम ए योगा प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय दल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ऐल्प्स यूरोप की सबसे बड़ी पर्वतमाला है, यह फ्रांस में स्थित है। 7 महाद्वीपों पर फतेह करने का सपना नरेंद्र ने संजोया हुआ है। वह अब तक 5 महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों को फतेह कर चुका है, जिसमें माउंट एवरेस्ट व किलीमंजारो को उन्होंने 2 बार फतेह किया है और वह अब तक पर्वतारोहण के क्षेत्र में 18 विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर चुका है।

उन्हें राष्टीय साहसिक  पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। देशभक्ति का जज्बा उनमें कूट-कूट कर भरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने गुडग़ांव से जयपुर व जयपुर से गुडग़ांव और गुडग़ांव से देहरादून तक साईकिल यात्रा कर देशवासियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया है।

You cannot copy content of this page