धर्म के नाम पर लोग राजनीति करना बन्द करें और विकास में करें सहयोग : विधायक जाहिदा

Font Size

जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान के द्वारा कामां कस्बे के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तीर्थराज विमल कुंड में जलभराव कराने के बाद कस्बे के श्री कुंड में भी जलभराव कराया जा रहा है जिसके लिए विधायक ने चेयरमैन नगर पालिका कामां एवं पार्षदों की एक टीम का गठन भी किया गया है जो धार्मिक कुंडों में जलभराव कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कामां कस्बे के कुछ लोग धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं वे धर्म के नाम पर राजनीति करना बंद कर क्षेत्र के विकास में सहयोग करें जिससे क्षेत्र का विकास हो सके और धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार हो सके।

उन्होंने बताया कि जन भावनाओं की कद्र करते हुए तीर्थराज विमल कुंड में गंगा दशहरा के दिन ही नगर पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल और पार्षदों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पानी पहुंचाया है इसी क्रम में कस्बे के श्री कुंड में भी सोमवार को पानी पहुंचा दिया गया है और अब नगर पालिका चेयरमैन एवं उनकी टीम को शीतला कुंड में भी पानी पहुंचाने के लिए प्रयास करने को कहा गया है। जिसके लिए पालिका अध्यक्ष पूरी तरह प्रयासरत हैं।

You cannot copy content of this page