गुरुग्राम : उत्तर भारत की एक मात्र औद्योगिक शांति एवम श्रम कानूनों को समर्पित संस्था लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन , गुरूग्राम के सौजन्य से आगामी 16 अप्रैल को गुरुग्राम श्रम न्यायालय परिसर में टीका उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोगों का टीकाकरण निःशुल्क किया जाएगा. टीकाकरण का आयोजन श्रम न्यायालय परिसर, प्रथम तल, श्रम शक्ति भवन, लघु सचिवालय में किया जाएगा.
उक्त जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि गुरूग्राम में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, 16 अप्रैल को श्रम न्यायलय परिसर में आर्टेमिस अस्पताल के सहयोग से मेगा वेक्सिनेशन टीका उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दिन प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक किया टीके लगाए जायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के साथ साथ आए हुए सभी व्यक्तियों का बीपी, शुगर व ईसीजी के टेस्ट भी निःशुल्क किये जाएंगे।
टीका उत्सव के दौरान श्रम न्यायालय के दोनों पीठासीन अधिकारी, एडिशनल सेशन जज अमृत सिंह चलिया व एडिशनल सेशन जज अमित कुमार शर्मा, श्रम विभाग के सभी आला अधिकारीगण, एलएलए के सभी सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ टीका उत्सव अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल को महत्मा ज्योति बा फुले की जयन्ती के अवसर पर की है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर इस टीका उत्सव अभियान को आगे बढ़ाते हुए लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन ने अपने संपर्क में काम करने वाले सभी लोगों का वेक्सिनेशन करवाने के लिए वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया है।
एसोसिएशन के महासचिव अनिल बधवार ने बताया कि टीका उत्सव में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीके लगाए जायेंगे. उन्होंने वेक्सिनेशन शिविर में आने वाले लोगों से अपना आधार कार्ड अवश्य लाने की अपील की है।