दिल्ली के अस्पतालों में ओपीडी और सर्जरी सेवा फिर से बहाल”

Font Size

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना का प्रभाव कम होने के कारण दिल्ली सरकार ने तात्कालिक रूप से दिल्ली के अस्पतालों में होने वाली सर्जरी पर लगी रोक को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं | इसके साथ ही सभी अस्पतालों में ओ पी डी की सेवा भी शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने ट्वीट के माध्यम से दी है.

उल्लेखनीय है कि कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बेतहाशा बढने लगी थी. एक समय ऐसा भी आया जब दिल्ली के अस्पताल कोरोना मरीजों की संख्या के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने में अपर्याप्त दिखने लगे थे. दिल्ली देश के उन राज्यों में शामिल हो गई थी जहाँ कोरोना मरीजों की संख्या लम्बे समय तक बढती रही और चिंताजनक स्थिति में पहुँच गई. इसलिए केंद्र सरकार के विशेषज्ञों को उतरना पड़ा था और केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के सहयोग से देश का सबसे बड़ा कोरोना उपचार सेंटर स्थापित किया गया.

हालत अनियंत्रित होने की वजह से दिल्ली के अस्पतालों में ओपीडी सेवा और सर्जरी की सुविधा स्थगित क्र दी गई थी. पिछले एक माह से स्थिति में सुधार देखने को मिला और अब नए मरीजों की संख्या काफी कम हो गई . इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के अस्पतालों को पुनः आम रोगियों केलिए खोलने का फैसला लिया. स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि कोरोना का प्रभाव कम होने के कारण तात्कालिक रूप से दिल्ली के अस्पतालों में सर्जरी पर लगी रोक को हटाने के आदेश जारी किया है .साथ ही सभी अस्पतालों में ओ पी डी की सेवा भी शुरू करने का निर्णय लिया है.

दिल्ली के अस्पतालों में ओपीडी और सर्जरी सेवा फिर से बहाल" 2

You cannot copy content of this page