गांव टीकली में चैकडैम का उद्घाटन जिला परिषद की सीईओ अन्नु ने किया

Font Size

गुरुग्राम 21 जनवरी। भूमिगत जल स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से एकीकृत जल प्रबंधन योजना (आईडब्ल्यूएमपी) व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत गांव टीकली में चैकडैम का निर्माण किया गया जिसका उद्घाटन जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अन्नु ने किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गुरूग्राम जिला को पहले ही डार्क जोन घोषित किया जा चुका है। ऐसे में जरूरी है कि जल संरक्षण व संचयन को लेकर समय रहते आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि आने वाली पीढी को परेशानी ना हो।

उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला में घटता भूमिगत जल स्तर एक बड़ी चुनौती है जिसका सामना करने के लिए सभी को एकजुटता से प्रयास करने होंगे। उन्होंने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण पर भी बल दिया और कहा कि जनसाधारण को पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। यदि पर्यावरण स्वच्छ होगा तो यह ना केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा बल्कि इसका लाभ आने वाली पीढी को भी मिलेगा।


परियोजना के तकनीकि विशेषज्ञ डी के वर्मा ने बताया कि आईडब्ल्यूएमपी योजना के तहत तालाबों, चैकडैम, छतो का पानी एकत्रित करने के स्ट्रक्चर आदि सहित जल संरक्षण को लेकर काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी का संचयन भूमिगत जल स्तर में सुधार लाने का प्राकृतिक स्त्रोत है। इसके माध्यम से ना केवल जमीन में पानी का स्तर बढेगा बल्कि तालाबों में एकत्रित होने वाले पानी का प्रयोग लोग सिंचाई आदि मंे कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला में 77 तालाबों का जीर्णोद्धार, 50 वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, 10 चैकडैम तैयार करवाए गए हैं ।
इस अवसर पर टीकली गांव की सरपंच रविना देवी, आईडब्ल्यूएमपी स्कीम के अधिकारीगण व कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page